Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

HMD कंपनी लेकर आई है HMD Skyline मोबाइल जो कर रहा है सबको हैरान

HMD Skyline; नोकिया के फोन बनाने वाली HMD कंपनी भारतीय बाजार में अपना विस्तार कर रही है, कंपनी ने अभी-अभी हाल ही में दो मॉडल लांच कर दिए हैं, उनके बाद कंपनी एक और अपना मॉडल भारतीय बाजार में लेकर आ गई है कंपनी ने अपना तीसरा मॉडल HMD स्काईलाइन के नाम से लांच किया है यह बैक कवर बदलने वाली तकनीक के साथ आता है इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं।

इसमें AI पावर्ड असिस्टेंट जैसे बटन भी दिए गए हैं जो कि इस फोन को काफी खास बनाते हैं और कंपनी यूजर्स का विश्वास जीतने के लिए अपने इस डिवाइस में काफी तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का उपयोग कर रही है कंपनी की तरफ से इसमें हर एक स्पेसिफिकेशंस पावरफुल दिया जा रहा है इसके डिजाइन को भी काफी खूबसूरत बनाया गया है और यह देखने में काफी प्रीमियम लगती है जिससे कि ग्राहक इस फोन की ओर आकर्षित होते हैं।

HMD कंपनी की तरफ से HMD स्काईलाइन स्मार्टफोन भारत में 12GB रैम और 256 GB की मेमोरी के साथ लांच किया गया है इसकी कीमत 35,999 रुपए रखी गई है।

HMD Skyline स्पेसिफिकेशंस

  • Camera – 108MP + 13MP , 50MP Selfi camera
  • Display – 6.5 inch, 144hz
  • Memory – 12GB + 256GB
  • Battery – 4600mAh , 33W
  • Chipset – स्नैपड्रैगन 7s gen 2

कैमरा – HMD के इस डिवाइस HMD Skyline में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, कंपनी की तरफ से इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल किया गया है और इसके साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो की काफी साफ सेल्फी निकाल कर देता है।

hmd skyline 5g hindi

डिस्प्ले – HMD स्काईलाइन स्मार्टफोन में 6.5 इंच का प्रीमियम डिस्प्ले मिल जाता है इसके साथ 144hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इसी के साथ इसमें शानदार पीओएलईडी स्क्रीन प्रदान की गई है इसके साथ इसमें काफी बेहतरीन कंटेंट देखने का अनुभव मिलता है।

चिपसेट – तगड़ा प्लेटफार्म करने के लिए और गेमिंग के लिए HMD स्काईलाइन मोबाइल फोन में hmd कंपनी की तरफ से क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s gen 2 चिपसेट दिया गया है जो की शानदार प्रदर्शन करता है इस वेबसाइट के साथ यूजर्स काफी ultra लेवल की गेमिंग कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर कार्य करता है।

ALSO READ – 12GB की दमदार रैम के साथ Moto S50 हुआ लांच, जानें क्या होगी कीमत

मेमोरी – इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो HMD कंपनी के तरफ से HMD स्काईलाइन स्मार्टफोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें कंपनी की तरफ से 12gb रैम के साथ 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज पेश की गई है।

बैटरी बैकअप – बैटरी बैकअप की बात की जाए तो hmd स्काई लाइन में 4600 mah की बैटरी मिल जाती है जो की काफी अच्छा परफॉर्म करती है और इसी के साथ इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 33 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है कंपनी ने दावा किया है कि इस बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद दो दिन तक उपयोग किया जा सकता है।

HMD Skyline अन्य फीचर्स

कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी सरल बनाया गया है, इस स्मार्टफोन में रिपेयर की सुविधा दी गई है, इसके बैक कवर को खोलने के लिए केवल एक ही स्क्रू का इस्तेमाल किया गया है। HMD कंपनी अपना विस्तार भारतीय बाजार में तेजी से कर रही है इस कंपनी ने पहले नोकिया के डिवाइस को भी डिजाइन किया है जिन डिवाइस ने बाजार पर राज किया है ।

1 thought on “HMD कंपनी लेकर आई है HMD Skyline मोबाइल जो कर रहा है सबको हैरान”

Leave a Comment