Samsung Galaxy F14 यह स्मार्टफोन किसी किसी के पास ही उपलब्ध है। अभी इस फ़ोन को No कॉस्ट EMI यानि की बिना किसी ब्याज के किस्तों पर ख़रीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन सैमसंग कम्पनी का नया लेटेस्ट लांच स्मार्टफोन है। galaxy f14 में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। इसकी सेटिंग में जाकर आवश्यकता अनुसार रैम को और 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, इस फ़ोन में 5000mah की बैटरी 25W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।
- No Cost EMI
Samsung Galaxy F14 को भारत में लांच किया जा चुका है इस स्मार्टफोन में snapdragon 680 चिपसेट का उपयोग किया गया है इसमें 50 मेगापिक्सल के रिअर कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है। फ़ोन 5000mah बैटरी के साथ आता है इसको 25w की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन को बहुत ही कम बजट वाला भी खरीद सकता है इस फ़ोन को कम्पनी ने बजट में लॉच किया है कम्पनी ने इसकी कीमत 10 हज़ार रूपये से भी कम रखी है इसकी खासियत के बारे में और विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy F14 कीमत
Samsung Galaxy F14 को भारत में केवल एक ही वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमे 4GB की रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलती है। कम्पनी ने इसकी कीमत 8,999 रूपये रखी है। फ़ोन को दो कलर ऑप्शन मूनलाइट सिल्वर और पेपरमिंट ग्रीन में पेश किया गया है। इस फ़ोन को बिना किसी ब्याज के EMI पर ख़रीदा जा सकता है।
ALSO READ – 50MP के दमदार कैमरे के साथ Motorola edge 50, हुआ भारत में लांच जानें डिटेल्स
Samsung Galaxy F14 स्पेसिफिकेशन्स
Specification | Details |
---|---|
Price | Rs. 8,999 |
Notify Me | When it’s available |
Operating System | Android v14 |
Performance | Octa core (2.4 GHz, Quad Core + 1.9 GHz, Quad Core) Snapdragon 680, 4 GB RAM |
Display | 6.7 inches (17.02 cm), FHD+, IPS LCD, 90 Hz Refresh Rate |
Camera | 50 MP + 2 MP + 2 MP Triple Primary Cameras, LED Flash, 13 MP Front Camera |
Battery | 5000 mAh, Fast Charging, USB Type-C Port |
सैमसंग का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14, एंड्राइड 14 पर बेस्ड है कम्पनी ने इस फ़ोन में 2 साल तक os अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा भी किया है। इस फ़ोन में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है इस डिस्प्ले में 90hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है Samsung Galaxy F14 में क्वालकॉम का स्नैपड्रगन का 680 चिपसेट दिया गया है जिसे 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फ़ोन में रैम को बढ़ाने का फीचर भी दिया गया है इस फ़ोन की सेटिंग में जाकर जरुरत पड़ने पर इसकी रैम को 4GB और बढाकर 8GB किया जा सकता है।
- 50MP Rear Camera
- 13 MP front camera
कैमरा – सैमसंग के इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है,जिसमे 50 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी – इस स्मार्टफोन में बैटरी 5000mah की दी गई है जिसको बिना झिझक के घंटों तक चला सकते हैं इस बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 25W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। सैमसंग Galaxy F14 सुरक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को बजट फ़ोन के तौर पर पेश किया गया है लेकिन इस फोन में इसकी कीमत के हिसाब से स्पेसिफिकेशन्स में जयादा कोम्प्रोमाईज़ देखने को नहीं मिला है।
1 thought on “50MP के दमदार कैमरे के साथ Samsung Galaxy F14 हो गया है लांच, बजट फ़ोन का बादशाह”