Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

samsung galaxy A06; जल्द हो सकता है भारत में लांच जाने क्या होंगे फीचर्स

samsung galaxy A06 ; सैमसंग के इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है जिससे पता लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को सैमसंग जल्द ही लॉन्च करेगी अभी ऑफिशल वेबसाइट पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके कुछ लीक सामने आए हैं जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस और इमेज देखी गई है गूगल प्ले कंसोल की लिस्ट में इसकी स्पेसिफिकेशन का पता लगाया गया है। स्मार्टफोन इसके पहले लांच हुए samsung galaxy A05 का सक्सेसर होगा।

गूगल प्ले कंसोल की साइट से देखा गया कि samsung galaxy A06 पूर्व मॉडल a05 की तरह 4G डिवाइस हो सकता है samsung galaxy A06 डिवाइस में मीडिया टेक का हेलिओ g85 चिपसेट मिलने की संभावना बताइए जा रही है इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और इसमें डिस्प्ले 1600 * 720 रेजोलुशन वाली देखने को मिल सकती है बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी a06 एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा इसमें यह भी देखा गया है कि इस फोन में वॉटर ड्रॉप नोट और पी स्टिक पैटर्न में दो कलर देखने को मिल सकते हैं इस स्मार्टफोन को सिल्वर और ब्लैक दो कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

इसी स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी a05 का सक्सेसर बताया जा रहा है तो हम जानते हैं कि samsung galaxy A05 में क्या स्पेसिफिकेशन दी गई थी।

samsung galaxy A06 स्पेसिफिकेशन्स

SpecificationDetails
OSAndroid v14
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.74 inch, PLS LCD Screen
Resolution720 x 1600 pixels
Pixel Density260 ppi
Refresh Rate120 Hz
NotchWater Drop Notch Display
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera16 MP
ChipsetMediatek Helio G99
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM4 GB + 4 GB Virtual RAM
Storage128 GB Inbuilt Memory
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Network4G, VoLTE
Bluetoothv5.4
USBUSB-C v2.0
Battery Capacity5000 mAh
Charging25W Fast Charging
samsung galaxy a06 specifications hindi
SAMSUNG GALAXY A06 hindi price

samsung galaxy A05 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – इसके पहले लांच हुए सैमसंग गैलेक्सी a05 में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की HD+ एलसीडी फुल डिस्प्ले 720 * 1600 रेजोलुशन के साथ देखने को मिलती है ।

ALSO READ – Samsung Galaxy A16 5G; 50MP के रियर कैमरे के साथ मिलेगा डाइमेंसिटी का पावरफुल प्रोसेसर

रैम & स्टोरेज – सैमसंग गैलेक्सी a05 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था इसके पहले वेरिएंट में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है और उसका जो तीसरा और टॉप वैरियंट आता है उसमें 6GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।

बैटरी – सैमसंग कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में तगड़ा बैटरी बैकअप 5000 mah की बैटरी का उपयोग किया है इस स्मार्टफोन में 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।

प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन को तीन कलर में लॉन्च किया गया था। इसको ब्लैक, सिल्वर और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में भारतीय बाजार में लांच किया गया परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेड g85 प्रोसेसर दिया गया यह सैमसंग एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड आता है।

SpecificationDetails
ProcessorOcta-core (2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core) MediaTek Helio G85
RAM4 GB
Display6.7 inches (17.02 cm), HD+, PLS LCD
Primary Camera50 MP + 2 MP Dual Cameras, LED Flash
Front Camera8 MP
Battery5000 mAh, Fast Charging
PortUSB Type-C
Operating SystemAndroid v13
samsung galaxy a05 specifications hindi

samsung galaxy A05 कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें रिअर कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ देखने को मिल जाता है जो की फोटोग्राफी के लिए बढ़िया फोटो निकालने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

samsung galaxy A06 Price

samsung galaxy A06 की कीमत की बात करें तो अभी इस स्मार्टफोन को लांच नहीं किया गया है किसी भी फ़ोन की कीमत उसके लांच होने के बाद पता चलती है लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत का अंदाज़ा लगाया जा रहा है की इस फ़ोन की कीमत ₹8,999 हो सकती है।

2 thoughts on “samsung galaxy A06; जल्द हो सकता है भारत में लांच जाने क्या होंगे फीचर्स”

Leave a Comment