Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Apple कंपनी की नई सीरीज iPhone 16 सीरीज को किया भर में लॉन्च, क्या है नए फीचर्स और कीमत

iPhone 16 Series ; एप्पल कंपनी में आईफोन 16 को लॉन्च करने की घोषणा करती है कंपनी की तरफ से ऑफिशियल जानकारी शेयर की गई है कंपनी ने स्क्रीन लॉन्च डेट और टाइम को फिक्स कर दिया है काफी दिनों से आईफोन 16 के बारे में जानकारी सामने आ रही थी क्या इस बार iPhone 16 में ऐसा कुछ खास जोड़ा गया है जो की सफलता के पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है।

एप्पल कंपनी की तरफ से जानकारी शेयर की गई है कि आईफोन 16 सीरीज को 9 सितंबर को सुबह 10:30 पर लॉन्च किया जाएगा।

आईफोन 16 सीरीज में कंपनी की तरफ से 5 मॉडल पेश किया जा सकते हैं इसमें कंपनी की तरफ से आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16 प्लस से को लांच किया जा सकता है।

iPhone 16 series कीमत

आईफोन अपनी महंगी कीमत होने पर भी लोगों के द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं इसी के साथ आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1 लाख में 99,900 रुपए में बेचा जा रहा है इसे देखते हुए आईफोन 16 सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल जिसकी कीमत ₹2,00,000 के करीब हो सकती हैं आईफोन 15 79,900 रुपए में लॉन्च हुआ था आईफोन 14 का लॉन्च प्राइस 79,900 रुपए था और आईफोन 13 भी 79,900 में लाया गया था यानी पिछले तीन सीरीज को एक ही कीमत पर लॉन्च किया गया है इसलिए आशा है कि आईफोन 16 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Apple intelligence फीचर्स

iPhone 16 सीरीज में AI फीचर्स लाए गए हैं आईफोन की इस सीरीज में ai के एडवांस फीचर का उपयोग किया गया है यहां ai का मतलब बाकी फोन में ai फीचर्स से नहीं है यहां पर ai का मतलब apple इंटेलिजेंस है जिसमें यह फीचर्स केवल Apple के आईफोन में ही देखने को मिलते हैं इसमें फोटोग्राफी, एडिटिंग, यूजर इंटरफेस और सॉफ्टवेयर से जुड़े ai फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

iPhone 16 series design

आईफोन 16 सीरीज के साथ कंपनी अपना मौजूद कैमरा स्टाइल बदल सकती है इसमें वर्टिकल शेप वाला रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है ऐसा डिजाइन हमें पहले लांच किए गए आईफोन एक्स में देखने को मिला था.

iphone 16 price and features and specifications hindi 2024

जानकारी के अनुसार फिजिकल बटन हटाए जा सकते हैं वॉल्यूम रोकर व पावर बटन की जगह टच सेंसेटिव सेंसर भी दिए जा सकते हैं और बताया जा रहा है कि इस सीरीज में कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है जो कैमरा शॉर्टकट का काम करेगा इससे फोटो को जूम और फोकस करने में मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार पता चला है कि आईफोन 16 प्रो डिजिटल yellow और टाइटेनियम ग्रे में देखने को मिल सकते हैं इसकी बॉडी को एल्यूमिनियम और टाइटेनियम से बिल्ड किया गया है।

आईफोन डिस्प्ले

आईफोन 16 में भी पुराने मॉडल की तरह डायनेमिक आइसलैंड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है माना जा रहा है कि इस बार प्रो मैक्स मॉडल आईफोन के स्क्रीन साइज पुराने मॉडल से बड़ी देखने को मिल सकती है आईफोन 16 प्रो में 6.27 इंच की स्क्रीन और प्रो मैक्स में 6.86 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है वही आईफोन 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले का उपयोग किया जा सकता है।

आईफोन 16 सीरीज कैमरा

एप्पल आईफोन 16 में कैमरा सेटअप की बात की जाए तो एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है इस मॉडल में 48 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं वही आईफोन 16 प्रो में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिए जाने की संभावना है इन दोनों मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम से लेकर 25x तक डिजिटल जूम देखने को मिल सकता है।

ALSO READ – HMD FUSION लाया एक और शानदार स्मार्टफोन मिलेगा 108MP का कैमरा, जानें कीमत

अगर आईफोन 16 सीरीज में सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसके सभी मॉडल में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

आईफोन 16 सीरीज रैम और स्टोरेज

रैम की बात की जाए तो आईफोन 16 सीरीज में सबसे बड़ी रैम 1TB की देखने को मिल सकती है आईफोन को 8GB रैम पर लॉन्च किया जा सकता है ऐसा ही आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में भी देखने को मिल सकता है स्टोरेज में आईफोन 16 सीरीज में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे पुराने मॉडल के जैसे ही आईफोन 16 में 128 GB से लेकर 512 जीबी तक के मॉडल देखने को मिल सकते हैं और आईफोन 16 प्रो मैक्स में एक टीवी तक की स्टोरेज दी जा सकती है।

आईफोन 16 सीरीज प्रोसेसर

एप्पल आईफोंस में अपने खुद के चिप्स का उपयोग करती है एंड्रॉयड यूजर भी इस बात को मानते हैं कि कैसे कम रैम होने के बावजूद आईफोन प्रोसेसिंग में सुपर फास्ट होते हैं और बेहतर परफॉर्मेंस निकाल कर देते हैं जानकारी से सामने आया है कि आईफोन 16 में A18 प्रोसेसर के साथ आ सकता है वही बताया जा रहा है कि आईफोन 16 में A18 चिप देखने को मिल सकती है और आईफोन 16 प्रो मैक्स में Bionic 18 चिप देखने को मिल सकती है।

1 thought on “Apple कंपनी की नई सीरीज iPhone 16 सीरीज को किया भर में लॉन्च, क्या है नए फीचर्स और कीमत”

Leave a Comment