30 मिनिट तक पानी में डूबने के बाद भी चलेगा ये धांसू फोन जानें कीमत

इसमें 6.78 इंच की 3D कर्व डिस्प्ले मिल जाती है

परफॉर्मेंस के लिए Medeatek dimensity 9200+ दिया गया है

ये फोन IP68 की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस तकनीक के साथ आता है

इसमें 12GB तक की रैम का उपयोग किया गया है

फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है

इसमें 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिल जाता है

इसमें ओवल शेप का कैमरा दिया गया है

फोन में 5500mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है

ये स्मार्टफोन 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है