Bajaj Freedom 125: पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखकर इस खर्चे को कम करने के लिए बजाज कम्पनी ने CNG से चलने वाली बाइक Bajaj Freedom 125 को भारत में लांच कर दिया गया है यह बाइक 2 किलो CNG में 217 किलोमीटर तक चल सकती है। बजाज फ्रीडम 125 का CNG टैंक PESO से सर्टिफाइड है अगर आप इस बाइक की सेफ्टी के बारे में जानना चाहते हैं की ये कितनी सेफ हो सकती है तो इस पोस्ट में आप जानेंगे की ये बाइक आपके लिए सेफ है या नहीं या फिर कितनी सेफ है।
बजाज ने दुनियाँ की पहली CNG चलने वाली बाइक बना दी है इस बाइक में 2 लीटर की पेट्रोल और 2 लीटर की CNG टंकी दी गई है जो 330 किलोमीटर का माइलेज निकल कर देती है लेकिन इसके बाद भी लोगो के मन में इस बाइक की सुरक्षा को लेकर कुछ शंशय था तो इस को भी बजाज ने पहले ही जान लिया था और इसलिए बजाज कम्पनी ने इस बाइक के 11 सेफ्टी टेस्ट करवाए और दिखाया गया की यह बाइक कितनी सेफ है।
बजाज फ्रीडम 125 एक्सीडेंट सेफ्टी (क्रैश टेस्ट)
CNG की जो गाड़ियां आतीं हैं वे माइलेज अच्छा निकाल कर देती हैं और इनकी रनिंग कॉस्ट भी कम ही पड़ती है लेकिन सबका इनकी सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल रहता है की ये गाड़ियां सुरक्षा क्यों नहीं देतीं इसी को देखते हुए बजाज कम्पनी ने अपनी इस बाइक की सेफ्टी के कई टेस्ट करके दिखाए उन्होंने इस बाइक की सामने से टक्कर करवाके भी दिखाई और इस पर ट्रक चढ़ाकर भी इसकी सुरक्षा का टेस्ट करके दिखाया।
सामने से टक्कर – सामने की टक्कर में bajaj freedom 125 बाइक की 1.5 टन के एक ऑब्जेक्ट जो की एक suv के जितना पॉवरफुल था से 60KM प्रति घंटा की रफ़्तार से टक्कर करवाई गई।
इस 1. 5 टन के ऑब्जेक्ट से टक्कर के बाद जब बाइक को देखा गया तो देखा की बाइक का CNG सही सलामत था इसके टैंक को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है और न ही कहीं से CNG गैस लीक हुई है और प्रेशर गॉज भी ओरिजनल हालत में मिला, जिससे पता चलता है कि टक्कर होने से सीएनजी लीक नहीं हुई।
Bajaj Freedom 125 की ट्रक से टक्कर
बजाज फ्रीडम 125 का जब 10 टन के ट्रक को इस बाइक के ऊपर से निकाल कर टेस्ट किया गया तो इस बाइक के और पार्ट्स को तो नुकसान हुआ लेकिन इस बाइक के CNG टैंक को बिलकुल भी नुकसान नहीं हुआ इसके टैंक पर एक भी स्क्रैच नहीं आया और न ही गैस लीक हुई और इसका प्रेसर गोज भी सही सलामत पाया गया इस बाइक के इस टेस्ट के आलावा भी कई और टेस्ट किये गए जिनमे भी इस बाइक की परफॉरमेंस अच्छी निकल कर आई है।
बजाज फ्रीडम 125 स्पेसिफिकेशन्स और जानकारी
- रिवर्स फुल LCD पैनल
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- LED टेललाइट
- USB चार्जिंग पोर्ट
- LED हेडलाइट
- टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स
- लिंक्ड रियर मोनोशॉक
- 125cc सिंगल-सिलेंडर
- 5 स्पीड गियरबॉक्स
Bajaj Freedom 125 में रिवर्स फुल एलसीडी इंस्ट्रुमेंटल पैनल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , led tellight ,LED हेडलाइट , USB चार्जिंग पोर्ट , टेलिस्कोप फ्रंट फोकर्स लिंक्ड रिअर मोनोशॉक दिए गए हैं। Bajaj Freedom 125 125cc सिंगल सिलेंडर की पावर के साथ आती है और इसमें 5 स्पीड गियर दिए गए हैं इसके राइट साइड के हैंडल के पास एक स्विच दिया गया है जिससे इसे पेट्रोल से CNG पर और CNG से पेट्रोल पर चला सकते हैं।
ALSO READ – Nothing CMF Phone 1 ; ₹15,999 की कीमत पर सबसे दमदार प्रोसेसर वाला फ़ोन हो गया है लॉंच
बजाज फ्रीडम 125 कीमत – बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक की कीमत 95 हज़ार से शुरू होती है।