Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Google Pixel 9 सीरीज में गूगल लेकर आया है AI के सभी एडवांस फीचर्स,जानें कीमत

Google Pixel 9; मार्केट में तहलका मचाने के लिए गूगल कम्पनी स्मार्टफोन की 9 सीरीज लेकर आ रहा है, बताया जा रहा है की गूगल कम्पनी इस स्मार्टफोन को अगस्त महीने में लांच करेगी और इस सीरीज को बाकि के सभी मंहगे फ़ोन को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। गूगल कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में ai के एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी देने का वादा किया है। इसको प्रीमियम लुक में डिज़ाइन किया गया है इसमें पीछे कैमरे का डिज़ाइन google pixel 8 से मिलता जुलता है।

यह सीरीज Google की अगली जनरेशन है जो iPhone 16 से पहले लांच की जाएगी इसके टीजर से पता चला है की यह स्मार्टफोन 13 अगस्त को लांच किया जा सकता है। इसमें iPhone 16 को टक्कर देने के लिए इससे भी आगे के आने वाले एडवांस फीचर दिए जायेंगे।

AI एडवांस फीचर्स

  • Google AI फीचर आपके सर्च को आसान बना देंगे। गूगल के अपकमिंग फीचर में स्क्रीनशॉट सर्च ऑप्शन दिया जाएगा। मतलब यूजर्स सीधे स्क्रीनशॉट की मदद से सर्च कर पाएंगे।
  • गूगल की ओर से Studio फीचर भी दिया जाएगा। यह फीचर AI इमेज क्रिएटर की तरह होगा। स्टीकर समेत कई तरह से फोटो को एडिट करने की सुविधा दी जाएगी।
  • इसके अलावा ग्रुप फोटो के लिए Add Me फीचर दिया गया है, जो ग्रुपके सभी लोगों को कई टेक को एक साथ मर्ज करने की सुविधा देगा।
  • गूगल पिक्सल 9 सीरीज में ऐपल इमेज प्लेग्राउंड जैसा फीचर दिया जाएगा। यह सभी गूगल एआई टूल जैसे सर्कल टू सर्च और जेमिनी से जुड़े रहेंगे। हालांकि गूगल की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया है।
google pixel 9 pro hindi launch date india

Google Pixel 9 Pro कैमरा

  • 50MP
  • 50MP (telephoto)
  • 50MP (ultrawide)
  • 50MP front camera

Google Pixel 9 Pro में कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा दिया गया है और इसके साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा और एक 50 मेगापिक्सेल का ultrawide कैमरा दिया गया है।

रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है की गूगल कम्पनी के इस स्मार्टफोन का कैमरा बाकि के गूगल के फ़ोन से काफी बेहतर होने वाला है। इसमें कैमरे को लेकर कई बातें सामने आ रहीं हैं की इस फ़ोन का कैमरा iphone के कैमरा से भी बेस्ट होगा। कम्पनी इस फ़ोन को iphone 16 से पहले ही लांच करने वाली है। इस स्मार्टफोन के बैक कैमरे से 4k में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

ALSO READ – 5000mah की दमदार बैटरी और मोहित कर देने वाले लुक के साथ Nothing Phone 2a Plus हो गया है लांच जानें कीमत

वहीँ अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट कैमरे से भी 4k में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Google Pixel 9 Pro बैटरी

  • 4600mah
  • 30W wired charging
  • 25W wireless

गूगल के इस स्मार्टफोन में 4600mah की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को लेकर ख़बरें आ रहीं हैं की ये अच्छा बैटरी बैकअप देगी इसको जल्दी चार्ज करने के लिए 30W की फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन को मात्र 30 मिनिट में 50% चार्ज किया जा सकता है। इसमें 25W की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।

Google Pixel 9 Pro डिस्प्ले

इसमें 6.34 inche की OLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Google Pixel 9 Pro रैम और स्टोरेज

Google Pixel 9 Pro को गूगल कम्पनी तीन वेरिएंट में लांच करेगी। इसके पहले वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी , दूसरे वेरिएंट में 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलेगी और इसके तीसरे वेरिएंट में 16GB की रैम और 1TB की बहुत ज्यादा स्पेस वाली स्टोरेज मिलेगी।

2 thoughts on “Google Pixel 9 सीरीज में गूगल लेकर आया है AI के सभी एडवांस फीचर्स,जानें कीमत”

Leave a Comment