HMD Crest और HMD Crest Max: नोकिया ब्रांड कंपनी के मोबाइल बनाने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने जुलाई महीने में अपनी खुद की ब्रांडिंग की और भारत में अपने स्मार्टफोन लॉन्च किया कंपनी की ओर से HMD Crest और HMD Crest Max भारत में लॉन्च किए गए थे। HMD स्मार्टफोन अगस्त महीने से सेल होना शुरू हो गए हैं इन पर कंपनी के द्वारा ₹1500 का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।
HMD CREST प्राइस और ऑफर
HMD Crest 5G स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 128 gb की स्टोरेज मिल जाती है इस मोबाइल की कीमत 14499 रूपये है जिस पर 1500 रुपए का डिस्काउंट लेने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 12999 रुपए हो जाती है।
HMD CREST स्पेसिफिकेशंस
Feature | Specification |
---|---|
Screen Size | 6.67″ |
Resolution | 1080×2400 pixels |
Camera | 50MP |
Video Resolution | 1080p |
RAM | 6GB |
Processor | Unisoc T760 |
Battery Capacity | 5000mAh |
Charging Speed | 33W |
डिस्प्ले; भारत में HMD कंपनी के द्वारा पहले फोन HMD CREST लॉन्च किया गया जिसमें ग्राहकों को 6.67 इंच की एचडी प्लस सॉलिड डिस्प्ले दी गई है यह डिस्प्ले 120 hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है यह डिस्प्ले स्मूथ अनुभव प्रदान करती है इसी के साथ यह हाई रेजोल्यूशन भी प्रदान करती है इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है।
प्रोसेसर; इस स्मार्टफोन में ब्रांड कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए unisoc t760 चिपसेट का उपयोग किया गया है जिससे यह यूजर्स को स्मूथ अनुभव देता है । यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड आता है।
कैमरा; फोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिल जाता है इसके फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है।
मेमोरी; फोन में ब्रांड कंपनी ने 6GB रैम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी है जरूरत पड़ने पर इसकी मेमोरी को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी; कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की तगड़ी बैटरी दी है और इसको जल्दी से चार्ज करने के लिए 33 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी प्रदान किया है।
ALSO READ – Oppo f27 5G; प्रीमियम लुक के साथ होगा लॉन्च, ब्रांड ने की तस्वीरें शेयर
HMD Crest Max प्राइस
HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन में 8GB की रैम के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है इस स्मार्टफोन को 16499 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अभी इस स्मार्टफोन पर 1500 रुपए की छूट मिल रही है जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 14999 रुपए हो जाती है।
HMD Crest Max स्पेसिफिकेशंस
Feature | Specification |
---|---|
Screen Size | 6.67″ |
Resolution | 1080×2400 pixels |
Camera | 64MP |
Video Resolution | 1080p |
RAM | 8GB |
Processor | Unisoc T760 |
Battery Capacity | 5000mAh |
Charging Speed | 33W |
- डिस्प्ले– HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन मिल जाती है। यह डिस्प्ले पंच होल स्टाइल पर बनाई गई है। इसमें 120 hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है।
- मेमोरी– इस स्मार्टफोन को भारत में सिंगल वेरिएंट पर लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB राम के साथ 256 बीबी की स्टोरेज मिल जाती है जरूरत पड़ने पर इसकी रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा– HMD Crest Max में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर शामिल है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल जाता है।
- बैटरी– इस स्मार्टफोन में तगड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है इसमें 5000 mah की बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है इसमें 33 वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया गया है।
- प्रोसेसर– HMD Crest Max स्मार्टफोन में unisoc T760 ऑक्टा कर प्रोसेसर दिया गया है।
4 thoughts on “HMD Crest और HMD Crest Max: 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत”