Infinix note 40 Pro Plus racing edition; इंफिनिक्स में भारतीय बाजार में अपनी note 40 सीरीज के रेसिंग एडिशन मोबाइल्स को लांच कर दिया है इस सीरीज में इंफिनिक्स कंपनी ने दो मॉडल infinix note 40 pro और Infinix note 40 Pro Plus racing edition को लांच किया है.
इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस रेसिंग एडिशन की डिजाइन को बाकी फोन की डिजाइन से काफी अलग डिजाइन किया गया है इंफिनिक्स कंपनी ने इस स्मार्टफोन की डिजाइन को BMW से डिजाइन करवाया है कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैक पर कंपनी का सिल्वर ब्रांड लोगो भी डिजाइन करवाया है इसके अंदर भी कई प्रकार के एडिशन किए गए हैं इस स्मार्टफोन को खास फीचर्स खास लुक और प्रीमियम बैक पैनल के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 70 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया गया है।
Infinix note 40 Pro Plus racing edition कीमत
इंफिनिक्स कंपनी ने भारत में नोट 40 रेसिंग एडिशन को दो मॉडल में पेश किया है इसमें infinix note 40 pro मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल जाती है इस मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है जबकि infinix note 40 pro plus racing edition 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रखी है। इंफिनिक्स के इन दोनों मॉडल को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है।
इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस रेसिंग एडिशन स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – इंफिनिक्स नोट 40 प्रो और infinix note 40 pro plus racing edition फोंस में डिस्प्ले इससे पहले लांच हुए इंफिनिक्स के नोट 40 सीरीज के स्मार्टफोन के जैसी ही है। इन दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD प्लस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है इस डिस्प्ले को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है। इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस रेसिंग एडिशन में 120hz वाली 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है।
चिपसेट – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंफिनिक्स के इन दोनों स्मार्टफोन में रेगुलर एडिशन मॉडल की तरह ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है जो कि इस बजट सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। इसमें कूलिंग के लिए एक खास फीचर दिया गया है जिससे इसमें गेमिंग करने में शानदार अनुभव मिलता है।
कैमरा – कैमरा सेटअप की बात करें तो इंफिनिक्स के इन दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल पर स्क्वायर साइज में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप लेड फ्लैश के साथ दिया गया है इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के दो लेंस शामिल है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो इंफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान किया है।
स्टोरेज और रैम – infnix note 40 pro की स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 24GB तक की एक्सटेंडेबल रैम मिल जाती है इसी के साथ इसमें 256 GB की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है।
बैटरी बैकअप – कंपनी की तरफ से प्रो मॉडल में 5000 mAh की बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जबकि इसके प्रो प्लस मॉडल में कंपनी की तरफ से 4,600mAh की बैटरी और 100 वाट की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट प्रदान किया गया है। इस मॉडल में 20 वाट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Infinix note 40 Pro Plus racing edition अन्यफीचर्स
इंफिनिक्स कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बाकी अपने स्मार्टफोन से काफी अलग बनाया है जो कि इस स्मार्टफोन को बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग बनाते हैं इस स्मार्टफोन की डिजाइन को बाकी स्मार्टफोन से अलग रखा गया है और स्मार्टफोन में प्रीमियम फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं।
डिजाइन – इंफिनिक्स नोट 40 और 40 प्रो को नए अंदाज में लाने के लिए BMW ग्रुप कंपनी से इस स्मार्टफोन को डिजाइन करवाया है इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ग्लासी फिनिश आता है और UV ट्रांसफर प्रिंटिंग प्रक्रिया से इसके बैक पैनल को बनाया गया है जो की देखने में काफी प्रीमियम लगता है कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सिल्वर कलर में इंफिनिक्स ब्रांड का लोगो भी बनवाया है ।
ALSO READ – Realme GT5; मात्र 7 मिनट में होगा 50% चार्ज क्या होगी कीमत
infinix note 40 pro plus racing edition में वॉलपेपर थीम और खासतौर पर आईकॉन्स को नए एडिशन में डिजाइन किया गया है । इसमें बीएमडब्ल्यू थीम का कस्टमाइजेशन भी मिल जाता है। स्मार्टफोन 11 प्लेयर VC कूलिंग के साथ आता है जो कि इस स्मार्टफोन में गेमिंग करने के लिए काफी मदद करेगा।