Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Itel A50; 12GB रैम और तगड़े बैटरी बैकअप के साथ अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Itel A50; Itel कंपनी ने ऑफीशियली भारत में अपनी ए सीरीज के दो स्मार्टफोन Itel A50 और Itel A50C को पेश कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इन दोनों स्मार्टफोन में बढ़िया बैटरी, स्टोरेज और कैमरा शामिल है, आईए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशंस

Itel A50 सीरीज प्राइस

Itel कंपनी ने Itel A50c को तीन कलर ऑप्शन सफायर ब्लैक, ब्लू और मिस्टी का रंग में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 5699 रूपये रखी है। Itel A50 को चार कलर ऑप्शन मिस्ट ब्लैक, लाइन ग्रीन, श्यान ब्लू और सीमेंट गोल्ड रंगों में लॉन्च किया है। जिसके बेस मॉडल 3GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 6999 और टॉप मॉडल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6499 रूपये रखी है। ब्रांड इस स्मार्टफोन के साथ 1 साल की वारंटी भी देती है।

Itel A50 और Itel A50C स्पेसिफिकेशंस

Itel A50 और Itel A50C स्पेसिफिकेशंस में कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है।

डिस्प्ले – इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 60hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाती है। यह डिस्प्ले 1612 * 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें 267ppi की पिक्सल डेंसिटी भी मिल जाती है। इटेल a50 में 480 नीड्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। वही इटेल a70 में 500nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है।

कैमरा – आईटेल के इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा देखने को मिल जाता है जो AI सेंसर के साथ आता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

मेमोरी – आईटेल ने इस स्मार्टफोन को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट 2GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है इसके दूसरे वेरिएंट में 3 GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है इसका तीसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है इसके टॉप वैरियंट में 3GB रैम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।

Itel A50 hindi

प्रोसेसर – इटेल के इन दोनों स्मार्टफोन में यूनिसेफ t603 चिपसेट मिल जाता है

बैटरी– आईटेल a50 में 5000 mah का बैटरी बैकअप मिल जाता है। वही आईटेल a50c में 4000 mah का बैटरी बैकअप मिलता है आईटेल के इन दोनों मॉडल में 10 वाट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है।

अन्य फीचर्स – दोनों मॉडल में साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर मिल जाता है। यह दोनों स्मार्टफोन 4G कंफीग्रेशन के साथ आते हैं इनमें जरूरत पड़ने पर रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ALSO READRealme P2 Pro; रियलमी कंपनी लेकर आ रहा है P-सीरीज का 12GB रैम वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन

Itel A70 स्पेसिफिकेशंस

Itel कंपनी ने जनवरी 2024 में itel a70 को भारत में 4gb रैम और 64gb स्टोरेज के साथ लांच किया था। अभी जिसकी कीमत ₹ 6,499 है।

  • डिस्प्ले – itel A70 में HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मिल जाती है।
  • कैमरा – इसमें पीछे डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
  • प्रोसेसर – इस फोन में यूनिसॉफ्ट T603 ऑक्टाकोर चिपसेट का उपयोग किया गया है।
  • मेमोरी– इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64GB स्टोरेज 128GB स्टोरेज और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज शामिल है स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिल जाता है।

स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर Based आता है इसमें 5000mah का बैटरी बैकअप मिल जाता है जो 10 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

1 thought on “Itel A50; 12GB रैम और तगड़े बैटरी बैकअप के साथ अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत”

Leave a Comment