Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

itel Color Pro 5G ; मिलेगी 6GB की दमदार रैम,जाने कीमत और रिव्यू

itel Color Pro 5G मार्केट में पहले से ही मौजूद itel s24 को स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के आधार पर टक्कर देने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को बाजार में 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के एक ही वेरिएंट में लांच किया गया है यह स्मार्टफोन मेडिएटेक के dimencity 6080 soc पर काम करता है।

itel हाल ही में भारत में एक बजट 5G स्मार्टफोन लेकर आया है। भारतीय बाजार में 10 हज़ार की कीमत में बहुत कम ही 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। itel ने अपने इस स्मार्टफोन को 10 हजार के बजट सेगमेंट में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लांच कर दिया है।

itel Color Pro 5G डिज़ाइन

itel Color Pro 5G में प्लास्टिक का बिल्ड मिल जाता है और बैक से इसको थोड़ा खुरदरा बनाया गया है जिससे इस पर उंगलिओं के निशान दिखाई नहीं देते हैं। इस फ़ोन में vivid color टेक्नोलॉजी का उपयोग भी किया गया है इस टेक्नोलॉजी से यह स्मार्टफोन सूरज की किरणे पड़ने पर गुलाबी कलर का दिखाई देने लगता है। इतनी कम कीमत होने पर भी इस फीचर का होना इस फ़ोन को खास बनाता है।

यह फ़ोन 190gm के बजन में आता है। बजन थोड़ा ज्यादा है लेकिन हाथ में लेने पर यह ज्यादा भारी महसूस नहीं होता है। सामने से यह फोन भले ही बजट फ़ोन लगता है लेकिन पीछे से यह फ़ोन मिड रेंज का फ़ोन ही लगता है। इसके फ्रेम को प्लास्टिक से बनाया गया है। फ्रेम के दाएं तरफ ही पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। कीमत के हिसाब से इस फोन को अच्छा डिज़ाइन किया गया है।

itel Color Pro 5G डिस्प्ले

itel color pro 5g hindi

इसमें 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है इसमें कंटेंट को अच्छी क्वालिटी में देखा जा सकता है। यह डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है जिससे इसको स्मूथली स्क्रॉल भी किया जा सकता है। यह फ़ोन इनडोर में देखने में कोई दिक्कत नहीं देता है लेकिन आउटडोर में इसे उपयोग करते समय थोड़ी कम ब्राइटनेस का अनुभव होता है।

ALSO READ –12,499 रूपये की कीमत पर लांच हुआ Oppo a3x 5G सबसे सस्ता वाटर …

itel Color Pro 5G कैमरा

  • 50MP+2MP
  • 8MP selfi camera

itel Color Pro 5G में पीछे डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल जाता है बैक में निचे बाले कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दिया गया है सेल्फी और रील बनाने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

दिन की रोशनी में फ़ोन से बेहतर कलर और क्वालिटी में फोटो कैप्चर की जा सकती हैं इसमें माइक्रो मोड नहीं मिलता है लेकिन यहां फोन में 50MP का कैमरा मोड मिलता है जो हाई रिज़ोलुशन में फोटोज कैप्चर करता है फ्रंट और रिअर दोनों कैमरों से 2K में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

itel Color Pro 5G बैटरी

  • 5000Mah
  • 18W fast charging support

itel Color Pro 5G एंड्राइड 13 पर बेस्ड आता है। इसमें 5000mah क्षमता वाली बैटरी मिल जाती है। सोशल मीडिया और डेली के काम करने के साथ इस फोन की बैटरी को डेढ़ दिन तक चलाया जा सकता है। इसमें 18W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। इस फ़ोन को चार्ज करने पर देखा गया की यह फ़ोन 30 मिनिट में 38% , एक घंटे में 75% और 1 घंटे 17 मिनिट में 100% हुआ।

itel Color Pro 5G परफॉर्मन्स

color pro 5g का AU TU TU स्कोर टेस्ट करने पर 434365 स्कोर पाया गया है इस कीमत के फ़ोन में यह स्कोर अच्छा स्कोर माना जाता है। इस बजट में भी इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6080 soc की दमदार पावर मिलती है। इसमें 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है इसकी रैम को 12GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।