Motorola edge 50: मोटरोला ने भारतीय बाजार में Motorola edge 50 को कर दिया है लांच, यह स्मार्टफोन दुनियां का सबसे पतला फ़ोन होने का दावा करता है। यह फ़ोन सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड वाला फ़ोन है इस पर कम तापमान दाब और फोग का भी कोई असर नहीं पड़ेगा इस फ़ोन को IP68 की रेटिंग भी दी गई है जो की इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से पानी से सुरक्षा की गारंटी देता है|
यह फ़ोन पानी में डूब जाने के बाद भी काम करेगा। इसको मजबूत बॉडी से बनाया गया है, इसकी डिज़ाइन को भी काफी आकर्षक बनाया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 8GB की रैम दी गई है फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जिसमे बेहतर फोटोज निकली की जा सकती हैं। बैटरी भी इसमें दमदार दी गई है इस स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी दी गई है,और भी इस स्मार्टफोन में कई फीचर्स दिए गए हैं आइये जानते हैं।
Motorola edge 50 कीमत और फीचर्स
कम्पनी ने edge 50 फ़ोन को बाजार में एक ही लांच किया है इस फ़ोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के फ़ोन की कीमत 27999 रूपये है कम्पनी ने इस स्मार्टफोन पर 2000 रूपये का डिस्काउंट देने का वादा भी किया है और इस ऑफर के बाद यह फ़ोन 25999 रूपये में मिल जाता है। यह फोन अभी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं है इस फ़ोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 8 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
इस फ़ोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है इसमें जंगल ग्रीन और पेंटोन फिज़ कलर आता है।
Motorola edge 50 डिस्प्ले
मोटरोला के इस मार्टफोने Motorola edge 50 में कम्पनी ने 6.67 इंच का POLED डिस्प्ले प्रदान किया है। यह फ़ोन 3d curved डिस्प्ले वाला फ़ोन है इसमें 1900nits की पीक ब्राइटनेस और 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है इस स्मार्टफोन में स्मार्ट वाटर टच का फीचर दिया गया है यानि की इस फ़ोन की डिस्प्ले पर पानी लगे होने के बाद भी इसको आसानी से टच किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Poco M6 Plus 5G हो गया है लांच 108MP का मिलेगा कैमरा, मिलेगी 8GB की रैम जानें कीमत
Motorola edge 50 कैमरा
- 50MP+13MP+10MP
- front – 32MP
इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया हुआ है यह सोनी LYT 700c सेंसर है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस भी दिया हुआ है। इसमें सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन के कैमरे को काफी अच्छा बताया जा रहा है। इससे फोटो में काफी बेहतरीन कलर आते हैं।
Motorola edge 50 बैटरी
- 5000mah
- 68W fast charging
इस फ़ोन में कम्पनी ने 5000mah की बैटरी दी है जो लम्बे समय तक चलती है दावा किया गया है की यह लम्बा बैटरी बैकअप प्रदान करती है इस को बहुत जल्दी चार्ज करने के लिये 60W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है और इसी के साथ इसमें 15W की फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।
Motorola edge 50 प्रोसेसर
कम्पनी ने दमदार परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 गेन 1 एडिशन चिपसेट लगाया है इस स्मार्टफोन में गेमिंग करते वक्त इसके गरम होने पर इसमें फ़ोन को ठंडा करने के लिए भी कूलिंग का फीचर दिया गया है।
Motorola edge 50 स्टोरेज
- Ram – 8GB
- internal Storage – 256GB
इस स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमे की आपको 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिल जाती है। फ़ोन में सेटिंग की मदद से इसकी स्टोरेज को 8GB और भी बढ़ाया जा सकता है।
Motorola edge 50 अन्य
इस फ़ोन में इन सब के आलावा भी कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं इसको धुल और पानी से बचने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है। यह फ़ोन पोनी में डूबने के बाद भी ख़राब नहीं होगा और पानी की बूंदों में भी इस फ़ोन को आराम से चलाया और टच किया जा सकता है। Motorola edge 50 लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर लांच किया गया है इसी के साथ इसमें 2 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दिया गया है।
2 thoughts on “50MP के दमदार कैमरे के साथ Motorola edge 50, हुआ भारत में लांच जानें डिटेल्स”