Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Nothing CMF Phone 1 ; ₹15,999 की कीमत पर सबसे दमदार प्रोसेसर वाला फ़ोन हो गया है लॉंच

Nothing CMF Phone 1 – CMF नथिंग फ़ोन का ही एक सब ब्रांड है जो की एक नया फ़ोन लेकर आया है Nothing CMF Phone 1 जिसमे वो फीचर्स दिए गए है जो किसी भी स्मार्टफोन में नहीं मिलते हैं इस स्मार्टफोन के बैक का कलर भी बदल सकते हैं। इसकी डिज़ाइन को प्रीमियम और एकदम बाकि फ़ोन से अलग बनाया गया है

Nothing CMF Phone 1 दो वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमे इसका जो पहला वेरिएंट है उसमे 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल जाती है और इसका जो दूसरा वेरिएंट है उसमे 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल जाती है।

Nothing CMF Phone 1 कैमरा

  • 50MP main camera

Nothing CMF Phone 1 में जो कैमरा डिज़ाइन दिया गया है वो देखने में बहुत ही प्रीमियम लगता है , इसमें पीछे दो कैमरे दिए गए हैं जिसमे एक कैमरा sony का 50MP का कैमरा दिया गया है और जो दूसरा कैमरा दिया गया है वह 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो 2X में फोटोज क्लिक करता है। इसका कैमरा बेहतर फोटो निकाल कर देता है। इसमें जो सेल्फी कैमरा दिया गया है वो 16MP का दिया गया है जो काफी बेहतर detail फोटोज निकाल कर देता है। इसकी फोटोज के बेहतरीन कलर देखने को मिल जाते हैं।

Nothing CMF Phone 1 camera 50 mp
Nothing CMF Phone 1

इसके कैमरे से 4k में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है और इसका कैमरा इस प्राइस के बाकि स्मार्टफोन से बहुत ही बेहतर फोटोज और वीडियो निकाल कर देता है।

Nothing CMF Phone 1 बैटरी

नथिंग cmf फ़ोन 1 में 5000mah की बैटरी दी गई है और इसी के साथ इसमें 33w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।

Nothing CMF Phone 1 battery

Nothing CMF Phone 1 स्पेसिफिकेशन्स & Review

  • 6 GB RAM | 128 GB ROM
  • 16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
  • 50MP + 2MP | 16MP Front Camera
  • 5000 mAh Battery 33W
  • Dimensity 7300 5G Processor
Nothing CMF Phone 1 color change
  • डिस्प्ले – इसकी डिस्प्ले को काफी प्रीमियम बनाया गया है इसमें 6.67 इंच की 120hz की FHD+ डिस्प्ले दी गई है , इसमें 2000nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है जिससे इसको घर के बाहर धूप में भी आराम से चलाया जा सकता है ये डिस्प्ले स्क्रॉलिंग में बहुत ही स्मूथनेस देता है इसके डिस्प्ले पर ही फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • परफॉरमेंस – इसमें mediatek dimensity 7300 5g प्रोसेसर दिया गया है यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो इस प्रोसेसर के साथ आता है इसका au tu tu स्कोर 63000 से भी ज्यादा है जो की इस प्राइस में कोई भी स्मार्टफोन नहीं देता है अगर इस कीमत पर किसी भी स्मार्टफोन के प्रोसेसर को देखा जाये तो इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर सबसे बेस्ट परफॉरमेंस निकाल कर देता है।
  • Nothing CMF Phone 1 gaming – गेमप्ले करने में यह स्मार्टफोन एकदम स्मूथ गेमिंग का अनुभव देता है इस स्मार्टफोन से 60FPS में भी एकदम स्मूथ गेमिंग की जा सकती है।

इस स्मार्टफोन के बैक में स्क्रू दिए गए हैं जिनको खोलकर इसके बैक के प्लेट को निकालकर दूसरे प्लेट को लगा सकते हैं इस स्मार्टफोन के साथ चार अलग अलग कलर के प्लेट मिल जाते है जिनको बदल कर इस स्मार्टफोन के बैक का कलर चेंज किया जा सकता है। नथिंग अपने स्मार्टफ़ोन में बाकि फ़ोन से एक अलग ही डिज़ाइन देता है इस फ़ोन के बैक को भी बाकि स्मार्टफोन से एकदम अलग लुक दिया गया है।

ALSO READ – 6000mah की बैटरी के साथ Vivo Y58 5G हो गया है लॉंच जानें कीमत

Nothing CMF Phone 1 price hindi

इस स्मार्टफोन की कीमत ₹15,999 रखी गई है इस स्मार्टफोन में इस कीमत पर वो स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दिए गए हैं जो इस स्मार्टफोन को बाकि स्मार्टफोन से बेहतर बनाते हैं। इस स्मार्टफोन को 12 जुलाई को भारत में लांच कर दिया गया है यह फोन काफी uniqe डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है।