Nothing Phone 2a Plus: नथिंग कम्पनी अपने मोबाइल को काफी आकर्षक डिज़ाइन में बनाती है। अभी मार्च के महीने में नथिंग कंपनी ने नथिंग फ़ोन 2a को लांच किया था और अभी यह कम्पनी इसमें कुछ अपडेट करके और इसमें नए फीचर्स जोड़कर नथिंग फ़ोन 2a को बाजार में लेकर आई है अभी इस स्मार्टफोन की काफी चर्चा भी हो रही है यह स्मार्टफोन अपनी आकर्षक डिज़ाइन की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फ़ोन के कमरे से 10x को डिजिटल ज़ूम भी किया जा सकता है और इसी के साथ इसमें 50 मेगापिक्सेल का सैमसंग का कैमरा भी दिया गया है।
Nothing ने भारतीय बाजार में Nothing Phone 2a Plus को लांच कर दिया है इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimencity 7350 pro 5g प्रोसेसर और पीछे 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं। 6.7 इंच वाले AMOLED डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी दी गई है।
Nothing Phone 2a Plus price in hindi
इस स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लांच किया गया है इसका जो पहला वेरिएंट आता है उसमे 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिल जाती है जिसकी कीमत 29,999 रूपये है और इसका जो दूसरा वेरिएंट आता है उसमे 12GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल जाती है जिसकी कीमत 31,999 रूपये है। अमेरिका के बाजार में इस स्मार्टफोन का केवल 12GB वाला वेरिएंट ही लांच किया गया है।
Nothing Phone 2a Plus स्पेसिफिकेशंस
Nothing Phone 2a plus में 6.7 इंच की फुल HD + AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेसोलुशन 1080.2412 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120hz पिक्सल डेंसिटी 394ppi 1300 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी गई है। इस फ़ोन की डिस्प्ले कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आती है जो इस टूटने से बचाती है। इस स्मार्टफोन में कम्पनी के द्वारा MEDIATEK DIMENSITY 7350 PRO 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 12GB की दमदार रैम मिल जाती है जो की इस स्मार्टफोन को स्मूथ चलने में मदद करती है। इसी के साथ इसमें 256GB की स्टोरेज भी मिल जाती है।
ALSO READ – 50 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे के साथ realme 13 pro+ 5G सीरीज को कर दिया गया है भारत में लॉन्च,जाने कीमत
कैमरा – Nothing Phone 2a Plus में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं नथिंग फोन 2a प्लस पर कैमरा सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है, जो 10x के डिजिटल ज़ूम को भी सप्पोर्ट करते हैं, पीछे का मुख्य कैमरा af/1.88 लेंस वाला 50-मेगापिक्सल सेंसर है, जिसे 114-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू वाले अल्ट्रा-वाइड 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ जोड़ा गया है। इस स्मार्टफोन के कैमरों का डिज़ाइन इसके पहले लांच हुए नथिंग फ़ोन 2a के जैसा है बनाया गया है। सेल्फी लेने के लिए इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा कम्पनी के द्वारा दिया गया है। जो काफी बेहतर detail फोटोज निकाल कर देता है। इसकी फोटोज के बेहतरीन कलर देखने को मिल जाते हैं।
- Weight: 190g
- Thickness: 8.5mm
- Operating System: Android 14 with Nothing OS 2.6
- Storage: 256GB
- Display: 6.7 inches, 1080 x 2412 pixels
- Rear Camera: 50MP
- Video Recording: 2160p
- RAM: 8GB or 12GB
- Processor: Dimensity 7350 Pro
- Battery Capacity: 5000mAh
- Charging Speed: 50W
नथिंग के इस फ़ोन में 50W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mah की बैटरी दी गई है जो एक लम्बी समय सीमा तक चलने वाला बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
Nothing Phone 2a plus फीचर्स
नथिंग के इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने ai के फीचर्स को भी जोड़ा है और इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन को भी बाकि कम्पनी के स्मार्टफोन से अलग बनाया गया है इसलिए इस फ़ोन को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
3 thoughts on “5000mah की दमदार बैटरी और मोहित कर देने वाले लुक के साथ Nothing Phone 2a Plus हो गया है लांच जानें कीमत”