Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

nubia Z60 Ultra; 24GB की रैम के साथ आ गया है दुनिया का सबसे दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

Nubia Z60 ultra hindi: दुनियां में बहुत सारी कंपनी हैं जो स्मार्टफोन बनाती हैं एक कंपनी नूबिया nubia जो की चीन की कंपनी है उसने चीन के साथ साथ और भी ग्लोबल मार्केट में अपने दो स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra लीडिंग वर्जन और Nubia Z60S Pro के नाम से लॉन्च कर दिए हैं ।

नूबिया कंपनी ने दावा किया है की ये स्मार्टफोन दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा फोन है इस स्मार्टफोन को बाकी स्मार्टफोन से भी काफी अलग डिजाइन में बनाया गया है ।

इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी के द्वारा दो चार्ज दिए जाते हैं जिसमे एक चार्ज प्रिंटेड और दूसरा चार्ज सिंपल डिजाइन में मिल जाता है । इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई हाईटेक फीचर्स भी दिए हैं जो इस स्मार्टफोन को बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं ।

हिंदी में जानकारी

इस स्मार्टफोन में कई हाईटेक खूबियां दी गई हैं इसमें 24 जीबी तक की रैम दी गई है । इस स्मार्टफोन में क्वालकम का सबसे दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है । इसमें कंपनी ने बैटरी बैकअप भी तगड़ा दिया है क्योंकि इसमें कंपनी ने 6000mah का बैटरी बैकअप दिया हुआ है । गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी एडवांस फीचर भी दिए हुए हैं जिनको गेमिंग करना पसंद उनके लिए यह स्मार्टफोन होने वाला है क्योंकि इसको गेमिंग के लिए अनुकूल बनाया गया है ।

FeatureSpecification
Release DateDecember 29, 2023
Weight246g
Thickness8.8mm
Operating SystemAndroid 14, MyOS 14
Storage Options256GB / 512GB / 1TB
Card SlotNo
Screen Size6.8 inches
Resolution1116 x 2480 pixels
Rear Camera64 MP
Video Recording4320p
RAM Options8GB / 12GB / 24GB
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
Battery Capacity6000mAh
Charging Power80W
specs Nubia Z60 ultra

ALSO READ – Poco M6 Plus 5G हो गया है लांच 108MP का मिलेगा कैमरा, मिलेगी 8GB की रैम जानें कीमत

Nubia Z60 Ultra, Nubia Z60S Pro specifications

Nubia Z60 ultra लीडिंग वर्जन में 6.8inch की फुल hd+ OLED डिस्प्ले दी गई है । इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो इसको स्मूथ चलने में मदद करता है इसमें 1200hz का सैंपलिंग टच रेट भी दिया गया है जिससे यह बहुत फास्ट टच करता है यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है इस फोन में क्वालकॉम का snapdragon 8 gen 3 प्रोसेसर दिया गया है ।

nubia Z60S Pro में 6.8 इंच का 1.5K OLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में क्‍वॉलकॉम का snapdragon 8 जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है। मेन कैमरा 50 एमपी का है। उसके साथ 50 एमपी का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस और 8 एमपी का टेलिफोटो कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। nubia Z60S Pro में 5100mAh की बैटरी है, जो 80W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

nubia Z60 Ultra में 50MP का रीयर कैमरा दिया गया है । साथ में 50MP का ही अल्‍ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है। तीसरा लेंस 64MP का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा है। इस फोन में 16 एमपी का अंडर डिस्‍प्‍ले फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी 6000mAh की है, जो 80W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिससे यह स्मार्टफोन बहुत ही कम समय में फुल चार्ज हो जाता है ।

Nubia Z60 Ultra फीचर्स

Nubia Z60 Ultra फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी स्टोरेज है। Nubia Z60 Ultra का डायमेंशन 163.98 x 76.35 x 8.78mm (height x width x thickness) और वजन 246 ग्राम है। फोन को Silver और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए Nubia Z60 Ultra में वाई-फाई 802.11 ABGN और GPS है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

1 thought on “nubia Z60 Ultra; 24GB की रैम के साथ आ गया है दुनिया का सबसे दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत”

Leave a Comment