OnePlus Nord 4 हिंदी: OnePlus कम्पनी ने भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 नाम से लांच कर दिया है इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29999 रूपये रखी गई है। इस कीमत पर इसका बेस मोडल आ जाता है जिसमे 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल जाती है।
इसका एक और दूसरा वेरिएंट आता है जिसमे 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल जाती है और इसका जो तीसरा वेरिएंट आता है उसमें 12GB की दमदार रैम और 256GB की स्टोरेज मिल जाती है।
OnePlus Nord 4 को 16 जुलाई मंगलवार को भारत में लांच कर दिया गया है पिछले साल Nord 3 को लांच किया गया था जिसके सक्सेसर के रूप में कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन 1.5k रिज़ोलुशन डिस्प्ले मिलती है इसी के साथ इसमें 100w की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है इसमें AMOLED स्क्रीन का उपयोग किया गया है।
OnePlus Nord 4 कैमरा
अगर कैमरा की बात करें इस स्मार्टफोन में तो इसमें फोटो और वीडियो के लिए इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइज़शन और इमेज स्टैबिलाइज़शन का फीचर दिया गया है इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYTIA सेंसर और ऑफ़ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है इस कैमरे से 4k में वीडियो और 1080p में वीडियो शूट किया जा सकता है इसमें 256GB तक की स्टोरेज भी मिल जाती है।
OnePlus Nord 4 बैटरी
OnePlus Nord 4 में कम्पनी ने 100w की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5500mah की बैटरी भी मिल जाती है कम्पनी ने बताया है की बैटरी यूनिट 1600 से भी अधिक चार्जिंग साईकिल तक चलेगी इस स्मार्टफोन में बैटरी को लेकर एक AI फीचर भी दिया गया है को 80 प्रतिशत चार्ज होने के बाद इसकी चार्जिंग को ऑप्टिमाइज़ करती है कम्पनी ने बताया है की इस फ़ोन को 0 से 100 % तक केवल 28 मिनिट में चार्ज किया जा सकता है OnePlus Nord 4 का वजन 199.5 ग्राम है।
इसे भी पढ़ें – Nothing CMF Phone 1 ; ₹15,999 की कीमत पर सबसे दमदार प्रोसेसर वाला फ़ोन हो गया है लॉंच
OnePlus Nord 4 कीमत
भारत में इस फ़ोन की कीमत 29999 से शुरू होती है जिसमे इस कीमत पर इस स्मार्टफोन का बेस मोडल आता है जिसमे 8GB की रैम और 128 GB की स्टोरेज मिल जाती है इस फ़ोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट 32,999 और 35,999 में मिल जाते हैं इस स्मार्टफोन के प्रे आर्डर 20 जुलाई से 30 जुलाई तक लगेंगे और इस स्मार्टफोन की पहली सेल 2 अगस्त से शुरू होगी।
OnePlus Nord 4 specifications
- 6.74 inch amoled display
- 5500mah battery
- 100W fast charging
- 8/12GB Ram
- 128/256GB Storage
- 50MP+8MP
- FRONT camera – 16MP
इस स्मार्टफोन में AI के फीचर्स को भी जोड़ा गया है जैसे इसमें AI नोट aI इमेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी ai फीचर्स ऐड किये गए हैं। AI की मदद से फोटो में से ऑब्जेक्ट को हटाया जा सकता है।
OnePlus Nord 4 डिस्प्ले
OnePlus Nord 4 एंड्राइड 14 पर बेस्ड फ़ोन है वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में 4 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट देने का भी वादा किया है। इसमें 6.74 इंच की 1.5k रिज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्पले दी गई है जिसमे 450ppi की पिक्सल डेंसिटी और 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
इस फ़ोन में गेमिंग को देखते हुए एक ओक्टा कोर स्नैपड्रगन 7+ gen 3 soc है जो 12GB तक LPDDR5x रैम और adreno 732 GPU के साथ जुड़ा हुआ है जिससे यह फ़ोन काफी बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
1 thought on “12GB रैम के साथ OnePlus Nord 4 हो गया है, लॉन्च मिलेगी 5500mah की बैटरी”