Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Realme 13 4G; 5000mah की बैटरी और 50MP के कैमरे के साथ हुआ लांच, जानें कीमत

Realme 13 4G; एक खूबसूरत लूक के साथ शानदार दिखने वाला realme कम्पनी ने अपना स्मार्टफोन Realme 13 4G कर दिया है लांच इसमें 50 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा दिया गया है, इसी के साथ इसमें 5000mah का धांसू बैटरी बैकअप भी दिया गया है। इस 4G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन से पहले इसके बड़े वर्जन के के फ़ोन लांच किये जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कम्पनी एक बजट फ़ोन के रूप में इस स्मार्टफोन को लेकर आई है इसमें स्नैपड्रगन 685 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

  • Rear Camera – 50MP
  • front camera – 16MP
  • battery – 5000mah
  • 67W fast charging
  • 8GB+128GB
  • 8GB+256GB

Realme 13 4G कीमत

Realme 13 4G को कम्पनी ने इंडोनेशिया में लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 15 हज़ार रूपये है और इंडोनेशिआ में इस फ़ोन की कीमत IDR 2,999,000 है। इस स्मार्टफोन का जो बेस वेरिएंट आता है उसमे 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। Realme 13 4G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लांच किया गया है इसको यूजर स्काइलाइन ब्लू और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।

realme 13 4g hindi

इसे भी पढ़ें – itel Color Pro 5G; मिलेगी 6GB की दमदार रैम,जाने कीमत और रिव्यू

Realme 13 4G स्पेसिफिकेशन्स

  • कैमरा – Realme 13 4G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें बैक में राउंड शेप में कैमरा का डिज़ाइन दिया गया है इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा दिया गया है और उसके साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीँ अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो यूजर को शानदार फोटो निकाल कर देता है।
  • डिस्प्ले – इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है इसमें इसको स्मूथ चलाने के लिए 120hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है और इसके साथ साथ इसमें 180hz का टच सेम्पलिंग रेट दिया गया है। इस फ़ोन 2000nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है इसलिए इस फ़ोन को घर के बाहर यानि की आउटडोर में भी आसानी से चलाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इसकी डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है इसमें IP54 की रेटिंग दी गई इससे आप इस फ़ोन को कम बूंदों में या गीले हाथों से भी स्मूथ टच कर सकते हैं।
  • रैम & स्टोरेज – कम्पनी ने इस फ़ोन को दो वेरिएंट में लांच किया है इसका जो पहला वेरिएंट आता है उसमे 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल जाती है, और इसका जो दूसरा वेरिएंट आता है उसमे 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल जाती है।
  • बैटरी – इस स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी दी गई है इसको चार्ज करने के लिए 67W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है। 67w की फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से इस फ़ोन को 19 मिनिट में 50% और 47 मिनिट में 100% चार्ज किया जा सकता है।
  • अन्य सभी फीचर्स – Realme 13 4G स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 685 प्रोसेसर दिया गया है यह स्मार्टफोन इस दमदार चिपसेट के साथ एंड्राइड 14 पर बेस्ड आता है। इस स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए भी पॉवरफुल बनाया गया है। इस फ़ोन को IP54 की रेटिंग दी गई है जिससे यह फ़ोन हलकी बूंदों और धूल में भी सेफ रहता है और इसके आलावा इसमें डुअल स्टीरिओ स्पीकर मिल जाता है।
SpecificationDetails
Release DateAugust 8, 2024
Weight187g
Thickness7.9mm
Operating SystemAndroid 14, Realme UI 5.0
Storage Options128GB/256GB
Expandable StoragemicroSDXC
Display Size6.67″
Resolution1080×2400 pixels
Rear Camera50MP
Video Resolution1080p
RAM8GB
ProcessorSnapdragon 685
Battery Capacity5000mAh
Charging Speed67W
specifications

2 thoughts on “Realme 13 4G; 5000mah की बैटरी और 50MP के कैमरे के साथ हुआ लांच, जानें कीमत”

Leave a Comment