Realme 13 pro, Realme 13 pro+ 5G: जेसे की पहले ही रियलमी में अपनी सीरीज में realme 11 सीरीज और 12 सीरीज को लॉन्च कर रखा है, अब उसी को आगे बढ़ाने के लिए और कुछ नए फीचर्स जोड़कर कंपनी ने अभी हाल ही में दो स्मार्टफोन realme 13 pro 5G और realme 13 pro+ 5G को पेश किया है इस सीरीज के स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है और इसकी स्पेसिफिकेशंस में भी इंप्रूवमेंट लाया गया है । इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 26999 रुपए रखी गई है।
Realme 13 सीरीज जानकारी हिंदी
रियलमी की नई नंबर सीरीज realme 13 pro सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है कंपनी ने इस सीरीज में अपने दो स्मार्टफोन realme 13 pro 5g और realme 13 pro+ 5g को लॉन्च किया है । कंपनी ने दावा किया है की इस स्मार्टफोन में जो कैमरे के स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं वो उच्च क्वालिटी की फोटोग्राफी करने में पूरी मदद करेंगे ।
इस फोन में रैम की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12 जीबी की रैम दी है और इसमें बैटरी बैकअप भी कंपनी ने तगड़ा दिया हुआ है इसमें 5200mah की बैटरी का उपयोग किया गया है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग का भी इस्तेमाल किया गया है इससे यह फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है और इसका बैटरी बैकअप भी लंबे समय तक चलता है इस सीरीज के फोन के दाम 26999 रुपए से शुरू हो जाते हैं ।
realme 13 pro, realme 13 pro+ 5G price (कीमत)
Realme 13 pro को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है इसमें मोनेट गोल्ड, मोनेट पर्पल, और अमराल्ड ग्रीन कलर आते हैं। इस स्मार्टफोन की सीरीज को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है ।
- इसके 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 26999 रुपए है और अभी इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ 23999 रुपए में खरीदा जा सकता है ।
- इसके 8GB+256GB वाले मॉडल की कीमत 28999 रुपए है इस फोन के मॉडल पर भी 3 हजार की छूट के बाद 25999 रुपए में खरीद सकते हैं ।
- इसका 12GB+512GB मॉडल जो 31999 रुपए में लॉन्च हुआ है ऑफर के बाद इस मॉडल में 28999 रुपए में खरीद सकते हैं ।
ALSO READ – 24GB की रैम के साथ आ गया है दुनिया का सबसे दमदार कैमरे वाला nubia Z60 Ultra, और nubia Z60S Pro जानें कीमत
Realme 13 pro+ 5G को को मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है । इस स्मार्टफोन में भी तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं ।
- इसके 8GB+256GB मॉडल के दाम 32999 रुपए हैं इस स्मार्टफोन पर भी कंपनी के द्वारा 3 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 29999 रुपए में खरीदा जा सकता है ।
- रियलमी 13 pro+ का 12GB+256GB मॉडल 34999 रुपए में लॉन्च किया गया है जिसको ऑफर के बाद 31,999 रुपए में खरीद सकते हैं ।
- इसका जो तीसरा और अंतिम वेरिएंट आता है उसमे 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिल जाती है और इस वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है ऑफर के बाद इसकी कीमत घटकर 33999 रुपए हो जाती है ।
इस स्मार्टफोन की सेल 6 अगस्त से शुरू की जाएगी और इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी गई है ।
Realme 13 pro, realme 13 pro+ 5G specifications
Realme 13 pro+ 5g: इस सीरीज का जो टॉप वेरिएंट का स्मार्टफोन आता है उसकी बात करें तो उसका वजन 190 ग्राम है । Realme 13 pro+ 5g में क्वालकॉम के लेटेस्ट snapdragon 7s gen2 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है इसी के साथ इसमें एड्रिनो 710GPU भी लगाया गया है ।
- Display: इसमें 6.7 इंच की फुल hd प्लस डिस्प्ले दी गई है इसका रिजॉल्यूशन 2412×1080 पिक्सल्स है । डिस्प्ले में 120 hz रिफ्रेश मिलता है ।
- Camera: realme 13 pro + 5G में 50 मेगापिक्सल का सोनी कंपनी का LYT 701 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है यह कैमरा इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर भी देता है और इसी के साथ इसमें एक और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इसका जो तीसरा लेंस दिया गया है वह 8 मेगापिक्सल का दिया गया है । सेल्फी लेने के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है । इसमें 5200mah की बैटरी दी गई है जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।
Realme 13 pro specifications
- Android 14
- Display 6.7 inch
- Weight – 188g
- 50MP
- Front camera – 32MP
- 5200mah battery
- 45W fast charging
1 thought on “50 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे के साथ realme 13 pro+ 5G सीरीज को कर दिया गया है भारत में लॉन्च,जाने कीमत”