Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Vivo Y300 Pro 5G; मिलेगा 6500mAhका सबसे तगड़ा बैटरी बैकअप कब होगा लॉन्च, जानें कीमत

Vivo y300 Pro 5G; वीवो कंपनी अपनी 300 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo y300 5G और Vivo y300 Pro 5G को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। अभी कंपनी ने इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ लीक से पता चला है कि वीवो के इस स्मार्टफोन में 6500mah का बैटरी बैकअप मिल सकता है। इसी के साथ इसके फास्ट चार्जिंग की डिटेल्स भी सामने आई है।

लिस्टिंग से पता चला है, कि Vivo y300 Pro 5G में 80 वाट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। वीवो कंपनी अपने इस सीरीज के दोनों मॉडल को एक साथ पेश करेगी। इस स्मार्टफोन से पहले वीवो कम्पनी ने vivo y200 को लांच कर दिया है इसे वीवो कम्पनी ने सिंगल वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया था। जिसमे 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिल जाती है। इसमें कम्पनी ने 5000mah की बैटरी 44w की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹ 24,999 रखी गई है।

Vivo y300 Pro 5G बैटरी बैकअप

अभी खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है, कि Vivo y300 Pro 5G में 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। अगर इस स्मार्टफोन में यह बैटरी देखने को मिलती है तो इस प्राइस सेगमेंट में सबसे दमदार बैटरी बैकअप वाला फोन Vivo y300 Pro 5G बन सकता है, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यूजर 2 दिन तक चला सकते हैं।

VIVO Y300 PRO 5G KAB HOGA LAUNCH

Vivo y200 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस

वीवो Y सीरीज का Vivo y200 Pro 5G पूर्व में ही लॉन्च किया जा चुका है, आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन में वीवो ने कौन-कौन से स्पेसिफिकेशन्स प्रदान किए हैं।

Key FeatureSpecification
ProcessorSnapdragon® 695
RAM8 GB
Storage128 GB
Battery5000mAh (TYP) (3.91V)
Fingerprint SensorIn-display optical fingerprint sensor
ColorSilk Black
Operating SystemFuntouch OS 14
DISPLAY
Size17.22 cm (6.78 inches)
Resolution2400 × 1080
TypeAMOLED
CAMERA
Rear Camera64 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
vivo y200 pro 5g
  • डिस्प्ले – Vivo y200 Pro 5G में डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 3D कर्व अमोलेड डिस्प्ले प्रदान की गई है। यह डिस्प्ले 120 hz के रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस स्मार्टफोन में 1300 निट्स की पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिल जाता है। वीवो फोन की यह एमोलेड डिस्प्ले 2400 * 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है।
  • प्रोसेसर – वीवो कंपनी ने इसमें तगड़े परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन स्मूथ परफॉर्म करता है क्योंकि इसमें एक तगड़ा प्रोसेसर कंपनी के द्वारा दिया गया है।
  • स्टोरेज – वीवो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने 8GB रैम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज प्रदान की है। इसी के साथ जरूरत पड़ने पर इसकी रैम को 8GB और बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा – इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।
  • बैटरी – इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5000 mAh की बैटरी 44 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ दी है।
  • कीमत – इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन में लॉन्च किया गया है यह स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में ही आता है। जिसकी कीमत 24999 रूपये है।

ALSO READ – IQOO Z9s और IQOO Z9s Pro: चलेगा पानी में भी मिलेगी 5500mAh की तगड़ी बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग

2 thoughts on “Vivo Y300 Pro 5G; मिलेगा 6500mAhका सबसे तगड़ा बैटरी बैकअप कब होगा लॉन्च, जानें कीमत”

Leave a Comment