Vivo Y58 5G – विवो अपनी 5g सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लेकर आ गया है जिसमे users के लिए एक लम्बा बैटरी बैकअप दिया गया है इसमें कम्पनी ने 6000mah की बैटरी दी हुई है और इसमें 50 मेगापिक्सेल का कैमरा भी दिया गया है इस स्मार्टफोन को कम्पनी सिंगल वेरिएंट में दो कलर ऑप्शन में लांच किया है।
इस साल विवो ने अपने लेटेस्ट फीचर्स के साथ 5g स्मार्टफोन लांच किये हैं जो काफी पसंद भी किये गए हैं और अभी वीवो अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y58 5G भी लेकर आया है जो अभी चर्चा में बना हुआ है।
vivo y58 5g प्राइस क्या है
वीवो के इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है इसका जो वेरिएंट आता है उसमे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल जाती है और अभी इस स्मार्टफोन को इ स्टोर फ्लिपकार्ट से मात्र 19,499 रूपये में ख़रीदा जा सकता है। अगर आपके पास इस फ़ोन को खरीदने के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं तो आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से emi पर भी खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट हिमालयन ब्लू और ग्रीन में आता है।
अगर आपका बजट कम है और आपको एक लम्बा बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आप इस फ़ोन को ले सकते हैं क्यूंकि इस स्मार्टफोन में 6000mah की बैटरी दी गई है और यह स्मार्टफोन 20 हज़ार से भी कम कीमत में मिल जाता है।
vivo y58 5g कैमरा
- 50MP+2MP back camera
- 8MP front camera
इस स्मार्टफोन में पीछे राउंड शेप में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे इसका जो रियर कैमरा है वो 50 मेगापिक्सेल का मिल जाता है और इसी के साथ एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का भी मिल जाता है। वही अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके बैक कैमरे से 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। जो एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है।
vivo y58 5g बैटरी
विवो के इस स्मार्टफोन को खास बनाती है इसकी बैटरी क्यूंकि इस स्मार्टफोन में 6000mah की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो एक बहुत अच्छा बैटरी बैकअप निकाल के देती है और इसी के साथ इस बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 44W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
vivo y58 5g launch date in india
vivo y58 को भारत में लांच कर दिया गया है इसे आप फ्लिपकार्ट या अमेज़न से जाकर खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – 12GB की दमदार रैम लेकर Moto g85 5G हो गया है भारत में लांच, जानें कीमत
vivo y58 5g स्पेसिफिकेशन्स
- 8 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
- 17.07 cm (6.72 inch) Display
- 50MP + 2MP | 8MP Front Camera
- 6000 mAh Battery
- 4 Gen 2 Processor
- रैम & स्टोरेज – इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमे 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल जाती है। जरुरत पड़ने पर इसकी रैम को 8GB से बढाकर 16GB किया जा सकता है।
- डिस्प्ले – Vivo Y58 5G में 6.72 इंच की FHD प्लस बिग स्क्रीन दी गई है इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है। इसमें 1080 x 2408 pixels में वीडियोस को देखा जा सकता है जो एक अच्छी क्वालिटी निकाल कर देता है।
- प्रोसेसर – इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो यूजर को स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इस चिपसेट के साथ नार्मल गेमिंग भी आसानी से की जा सकती है।
इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन अभी हाल ही में लांच हुए vivo t3x से मिलता है दोनों स्मार्टफोन के कैमरे का डिज़ाइन राउंड शेप में दिया गया है और दोनों फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
1 thought on “6000mah की बैटरी के साथ Vivo Y58 5G हो गया है लॉंच जानें कीमत”